सीएम साय का दो दिवसीय गुजरात दौरा: नए शासकीय हैंगर का किया लोकार्पण, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

रायपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर का लोकार्पण करते हुए सीएम साय
X

रायपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर का लोकार्पण करते हुए सीएम साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पर नए शासकीय हैंगर का लोकार्पण किया। इसके लोकार्पण से अब यात्रियों वीवीआईपी मूवमेंट से परेशानी नहीं होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सीएम साय ने गुजरात रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर नए शासकीय हैंगर का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम साय इसी हैंगर से गुजरात दौरे पर गए, सीएम साय ने कहा- गुजरात में इन्वेस्टर कनेक्ट मीट कार्यक्रम और केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी देखने के साथ भारत पर्व 2025 में शामिल रहूंगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर, माना कैम्प के समीप स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय अपने गुजरात प्रवास हेतु इसी हैंगर से रवाना हुए। स्टेट हैंगर के प्रारम्भ होने से राज्य में विशेष विमान द्वारा वीवीआईपी आगमन एवं प्रस्थान की व्यवस्थाएँ अब और अधिक सुगम एवं व्यवस्थित हो जाएगी।


यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इस पहल से एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को होने वाली असुविधा भी समाप्त होगी। उल्लेखनीय है कि, स्टेट हैंगर का निर्माण वर्ष 2012 में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया गया था। इसके परिचालन के लिए आवश्यक डीजीसीए (DGCA) और बीसीएएस (BCAS) की विभिन्न अनुमतियाँ हाल ही में 31 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुईं है।


वीवीआईपी मूवमेंट से नहीं होगी यात्रियों को परेशानी
अनुमतियां मिलने के पश्चात अब हैंगर का नियमित परिचालन आरम्भ किया गया है। नवनिर्मित स्टेट हैंगर को टैक्सी वे ‘E’ के माध्यम से एयरपोर्ट रनवे से जोड़ा गया है, जिससे वीवीआईपी मूवमेंट अधिक सुगमता से हो सकेगा और एयरपोर्ट परिसर के भीतर अलग व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। राज्य शासन के स्वामित्व वाले विमान और हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यह नया स्टेट हैंगर उपयोग में लाया जाएगा। इससे अब एयरपोर्ट परिसर के भीतर स्थित किराए के स्टेट हैंगर पर निर्भरता समाप्त होगी।

गुजरात सरकार की योजनाओं को देखेंगे सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय गुजरात के सीएम से मुलाकात करेंगे। जहां पर सीएम साय गुजरात सरकार की योजनाओं को देखेंगे। साथ ही डैशबोर्ड जन शिकायत सिस्टम और गुजरात इन्वेस्टमेंट पॉलिसी को जानेंगे। इसके अलावा सीएम साय NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज जाएंगे। इसके बाद वे भारत पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे।


CM इन्वेस्टर्स कनेक्ट में होंगे शामिल
सीएम साय साबरमती रिवरफ्रंट जाएंगे और लंच करेंगे। वहीं इसके बाद सीएम साय एकता प्रकाश पर्व में भी शामिल होंगे और केवड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे। 11 नवंबर को CM इन्वेस्टर्स कनेक्ट में शामिल होंगे। इस दौरान गुजरात के उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story