सीएम साय से मिले मछुआ सहकारी समितियों के सदस्य: पुनः मछली पालन का हक मिलने पर जताया आभार

गंगरेल बांध डुबान क्षेत्र की मछुआ सहकारी समितियों के सदस्य
X

सीएम साय से मिले गंगरेल बांध डुबान क्षेत्र की मछुआ सहकारी समितियों के सदस्य

गंगरेल बांध डुबान क्षेत्र की मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों ने सीएम साय से मुलाकात की। इस दौरान पुनः मछली पालन का हक मिलने पर साय का आभार जताया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गंगरेल बांध डुबान क्षेत्र की मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने पुनः मछली पालन का हक मिलने पर सीएम साय का आभार जताया। इस अवसर पर गंगरेल डुबान क्षेत्र के तीन जिलों धमतरी, कांकेर और बालोद की 11 मछुआ सहकारी समितियों के सदस्यगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर डुबान क्षेत्र में जनसुविधा हेतु एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय बैंक की शाखा शीघ्र खोले जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि, गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को उनका अधिकार दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हों और लोग सीधे लाभान्वित हो सकें।


आम नागरिकों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया - सीएम साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर में शौचालय निर्माण को बढ़ावा देकर बेटियों और महिलाओं को सम्मान दिलाने का कार्य किया है। आज स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से आम नागरिकों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है।

जनधन योजना का मिल रहा लाभ
सीएम साय ने कहा कि, जनधन योजना के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ अब सीधे डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों तक पहुँच रहा है। इस व्यवस्था ने बिचौलियों की भूमिका समाप्त की है और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया है। राज्य सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों को पुनः रेडी-टू-ईट कार्य का जिम्मा सौंपा है। सीएम साय ने आगे कहा- प्रत्येक वर्ग के उत्थान और सम्मान के लिए हमारी सरकार सतत कार्य कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story