सीएम साय ने MP के मुख्यमंत्री का जताया आभार :: बोले- छत्तीसगढ़ सिर्फ पड़ोसी राज्य नहीं, बल्कि आत्मीय बंधन से जुड़ा परिवार

सीएम विष्णु देव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बस्तर संभाग में बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता भेजने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है। अपने X अकॉउंट पर उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सिर्फ पड़ोसी राज्य नहीं, बल्कि आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार हैं। आपदा की घड़ी में आपका सहयोग बस्तर संभाग के प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 5 करोड़ की राशि और राहत सामग्री की मदद की थी।
एमपी के सीएम ने भेजी पांच करोड़ की मदद
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए एमपी सरकार ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सीएम राहत कोष में 5 करोड़ की आर्थिक राशि भेजी है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भी भेजी जा रही हैय राहत सामग्री से भरी ट्रेन जल्द ही एमपी से रवाना होगी।
आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 7, 2025
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद। https://t.co/Ex5HYkX5Wm
पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारा दायित्व- MP सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, अतिवृष्टि के कारण बाढ़ के हालात बने हैं। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में हमारा उत्तरदायित्व है कि पडोसी राज्यों की तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। हमने मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 5 करोड़ की राशि सीएम फंड में देने का फैसला किया है। इसके अलावा एक ट्रेन रवाना की जा रही है, इसमें राहत सामग्री प्रभवित क्षेत्र में पहुंचाई जाएगी। हम सभी मिलकर प्रदेश और आसपास के इलाकों में निगाह बनाए हुए हैं।
