घुरसेना में संकुल स्तरीय सम्मान: सेवानिवृत्त शिक्षक हुए जिला पंचायत सभापति के हाथों सम्मानित

सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करती हुईं जिला पंचायत सभापति
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के संकुल केंद्र घुरसेना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके पूर्व स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने भी बच्चों की प्रस्तुति और कार्यक्रम को खूब सराहा।
यह कार्यक्रम हाई स्कूल प्रांगण घुरसेना में आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक मंगल सिंह टंडन और धनीराम साहू पूर्व प्रधान पाठक का सम्मान हुआ। इस अवसर पर संकुल प्रभारी अजय दुबे, संकुल समन्वयक कमलेश साहू, संकुल क्षेत्र के सभी प्रधान पाठक, शिक्षक समेत ग्रामीण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर राम वर्मा द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में अंजू बघेल सभापति जिला पंचायत, खोरबहरा राम साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत, आर चतुर्वेदी डीईओ, राजकुमार वर्मा जिला मिशन समन्वयक बेमेतरा, लालन यादव अध्यक्ष सरपंच संघ नवागढ़, जितेंद्र कुमार मांत्रे सदस्य जनपद पंचायत नवागढ़, लोकनाथ बांधे, बीईओ, जगजीवन राम. साहू विकासखंड स्त्रोत समन्वयक नवागढ़, सावित्री गौतम साहू सरपंच मौजूद रहीं।
