पुराने समय पर ही कक्षाएं: शनिवार को सुबह स्कूल जाएंगे नौनिहाल

पुराने समय पर ही कक्षाएं : शनिवार को सुबह स्कूल जाएंगे नौनिहाल
X

File Photo 

प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अब शनिवार को पुराने कक्षाएं समय में ही संचालित होंगी। शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

रायपुर। प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अब शनिवार को पुराने कक्षाएं समय में ही संचालित होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, जिन विद्यालयों में एक ही पाली में कक्षाओं का संचालन होता है वहां शनिवार को सभी छात्रों को प्रातःकाल 7.30 से 11.30 बजे तक बुलाया जाएगा। जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं संचालित होती हैं, वहां शनिवार को प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाएं दोपहर 12 से 4 बजे तक लगाई जाएंगी।

वहीं हाईस्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाएं सुबह 7.30 से 11.30 तक लगेंगी। आदेश तत्काल रूप से प्रभावी रहेगा। सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाओं का समय पूर्ववत ही रहेगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को भी इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सूचित कर दिया गया है।

इसलिए विरोध
बीते माह आदेश जारी कर शनिवार को शाला संचालन के समय में परिवर्तन किया गया था। जिन स्कूलों में एक पाली में कक्षाओं का संचालन होता है, वहां शनिवार को सुबह की पाली में कक्षाएं लगती थी। बीते माह आदेश जारी कर शनिवार को कक्षाएं सुबह 10 से 4 बजे करने आदेश जारी कर दिया गया। शनिवार को बैगलेस डे होने के कारण इस दिन योग व खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। शिक्षक संघ ने विरोध जताते हुए कहा था कि दोपहर में भोजन के बाद धूप में योग, खेलकूद आदि का आयोजन संभव नहीं है। इससे छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। बड़े पैमाने पर हुए विरोध के बाद एक माह के भीतर ही स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर शनिवार को छोटे बच्चों की कक्षाएं पूर्ववत सुबह की पाली में लगाने निर्देश दिए हैं। हालांकि जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं संचालित होती हैं, वहां के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्रों को दोपहर में ही इन गतिविधियों का हिस्सा बनना होगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story