नगरी के लोगों ने 'मन की बात': पीएम मोदी बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी उत्पादों को दें बढ़ावा

पीएम मोदी बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी उत्पादों को दें बढ़ावा
X

पीएम मोदी के मन की बात सुनते हुए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 125 वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद करते हुए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

गोपी कश्यप- नगरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 125 वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद करते हुए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में आधुनिक तकनीक ने देश की बड़ी मदद की है और आने वाले समय में इसका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने वहां उपस्थित वार्ड वासी एवं कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाया।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जीवनी और उनके योगदान का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि, लता जी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अपने स्वर से संगीत को नई ऊँचाई देने के साथ ही देशभक्ति की भावना को भी प्रबल किया। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की और युवाओं से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें, जिससे ग्रामीण अंचलों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, वरिष्ठ नेता वाजपेई, कमल डागा, नागेंद्र शुक्ला, मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू, सहित नगर पंचायत नगरी के विभिन्न वार्डों के पार्षदगण, वार्डवासी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story