चिरमिरी में सड़क किनारे बिक रहा मांस: श्री बजरंग सेना ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

श्री बजरंग सेना ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी
X

श्री बजरंग सेना महिला विंग संगठन 

चिरमिरी में सड़क किनारे खुले में मांस और मछली की बिक्री पर रोक की मांग को लेकर श्री बजरंग सेना महिला विंग ने नगर पालिका निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।

रविकांत सिंह राजपूत - मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के सबसे बड़े शहर चिरमिरी में खुले में मांस और मछली की बिक्री को लेकर विवाद तेज हो गया है। श्री बजरंग सेना महिला विंग ने इस मुद्दे पर बड़ा कदम उठाते हुए नगर पालिका निगम के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।

संगठन की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मांग की है कि, खुले में सड़कों के किनारे मांस और मछली की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद करवाई जाए और इसे एक व्यवस्थित और निर्धारित स्थान पर संचालित किया जाए।

आने-जाने में राहगीरों को होती है परेशानी
श्री बजरंग सेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि, यदि एक माह के भीतर निगम प्रशासन ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया, तो संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि, खुले में मांस और मछली की बिक्री से राहगीरों, छात्रों, पुजारियों और शाकाहारी लोगों की धार्मिक भावनाएं आहात हो रही हैं, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
गौरतलब है कि, चिरमिरी नगर निगम्म क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़क किनारे खुले में मांस और मछली की बिक्री हो रही है। यह स्वच्छता की चुनौती के साथ धार्मिक आस्थाओं को भी प्रभावित कर रहा है। श्री बजरंग सेना का कहना है कि, नगर निगम प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान करें। उचित कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story