छत्तीसगढ़ में शुरु होगा 'मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान': सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों- शिक्षाविदों को लिखा पत्र, सहभागिता की अपील

सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों- शिक्षाविदों के नाम लिखा पत्र
X

सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों- शिक्षाविदों के नाम लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ में 'मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान' शुरु किया जा रहा है। इस संबंध में सीएम विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों- शिक्षाविदों को पत्र लिखकर की सहभागिता की अपील की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 'मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान' शुरु किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है। इसी कड़ी में सीएम विष्णु देव साय ने सभी जनप्रतिनिधियों- शिक्षाविदों को पत्र लिखकर की सहभागिता की अपील की है। अभियान के तहत चयनित स्कूलों को गोद लेकर उनमें न्यूनतम दो बार भ्रमण और निरीक्षण करने का किया आग्रह किया है।

सीएम साय ने पत्र में लिखा- यह सूचित करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि, छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है और इस दिशा में राज्य शासन पूरी प्रतिबद्धता से प्रयासरत है। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी अब दिखाई देने लगे हैं। इसी क्रम में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 'मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।


सीएम साय ने की सहभागिता की अपील
सीएम साय ने लिखा- अभियान के अंतर्गत चयनित स्कूलों को गोद लेकर उनमें न्यूनतम दो बार भ्रमण और निरीक्षण किया जायेगा। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अन्य संस्थानों से अपील की गई है। सीएम ने लिखा कि, इस सामाजिक दायित्व को स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से आगे आएँ और अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।

हम सब मिलकर भविष्य की नींव मजबूत करेंगे
सीएम साय ने कहा- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा आप सबसे है। शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए अपने अनुभव एवं संसाधनों का समुचित उपयोग करेंगे। आइए, हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story