अमित बघेल कोर्ट में कर सकते हैं सरेंडर: बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, आपत्तिजनक बयान मामले में चल रहे हैं फरार

अमित बघेल कोर्ट में कर सकते हैं सरेंडर
रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल आज कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। जिसको देखते हुए कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं समर्पण से पहले ही पुलिस ने भी अमित बघेल की गिरफ्तारी की तैयारी पूरी कर ली है। आपत्तिजनक बयान मामले में अमित बघेल करीब दो महीने से फरार चल रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
बीते 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को जमकर फटकार लगाई थी। उनकी याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा था कि, अपनी जुबान पर लगाम रखें। जहां-जहां एफआईआर दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी।
12 राज्यों में हुई है एफआईआर
24 नवंबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ संकेत दिया था कि अदालत इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी। कोर्ट ने कहा था कि, पुलिस उन्हें अलग- अलग राज्यों में ले जाएगी, पूरे देश की सैर का आनंद लीजिए। अमित बघेल पिछले 26 दिनों से फरार हैं और उन पर 12 राज्यों में एफआईआर दर्ज है। सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाने पर अमित बघेल को राहत नहीं मिली है। अमित बघेल की ओर से दर्ज सभी एफआईआर को क्लब करने की मांग पर कोर्ट ने कहा था कि, आप अपनी जुबान संभालकर रखें।
