छत्तीसगढ़ में चक्रवात मोन्था का असर: अगले 3 दिनों तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र रायपुर (छ.ग.)
रायपुर। चक्रवात ‘मोन्था’ का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। जिसके बाद से मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राज्य में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के पांच जिलों - नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में रेड अलर्ट जारी किया है।

बस्तर में भी छाए रहेंगे बादल
बस्तर में आसमान पर काले बादल छाए, तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं हवाओं की रफ्तार 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है, अधिकतम 80 किमी की गति तक पहुंचने का अनुमान है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चक्रवात ‘मोन्था’ का असर सुबह से दिख रहा है। जिसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।@CentreRaipur #weatherupdate #cyclonemontha #rainalert #chhattisgarh #heavyrain pic.twitter.com/t159fBuQxE
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 29, 2025
सतर्क रहने की अपील
रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भी आज तेज हवाएं और बारिश संभव है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
बस्तर में बारिश शुरू
- बस्तर में चक्रवात मेंथा का असर
- कई जिले में रूक रुक कर हो रही बारिश
- सुबह से ही चल रही ठंडी हवा
- असमान में बादल छाया
- सुकमा बीजापुर नारायणपुर रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

जशपुर में बारिश शुरू
चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जशपुर में भी दिख रहा है। तेज हवाओं के साथ कल रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है।वहीं बेमौसम बरसात ने किसानों से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। जिससे खेत में धान के पके खड़ी खसलो को नुकसान होगा।
