CGPSC Merit List जारी: धमतरी के अनंत गुप्ता ने हासिल की बड़ी सफलता, 26वां रैंक प्राप्त किया

अनंत गुप्ता अपने परिवार के साथ खुशी बाटी
यशवंत साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के घोषित परिणाम में धमतरी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शहर के गणेश चौक निवासी अनंत गुप्ता ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 26वां रैंक हासिल कर न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
प्रारंभिक शिक्षा मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल से पूरी करने के बाद अनंत ने शंकराचार्य कॉलेज भिलाई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान महिंद्रा कंपनी में नोएडा स्थित जॉब भी मिला, लेकिन उन्होंने स्थिर करियर को छोड़ सिविल सेवा को लक्ष्य बनाया।
अनंत बताते हैं कि उन्होंने किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली। रोजाना 10–11 घंटे की सेल्फ स्टडी, अनुशासन और नियमितता ही उनकी सफलता की कुंजी रही। उन्होंने सामान्य ज्ञान के साथ करेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दिया। वे मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस करते रहे।

परिवार और गुरुओं को दिया सफलता का श्रेय
परीक्षा में पूरे राज्य से लगभग 2 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से मेन्स के लिए 2,500 और इंटरव्यू के लिए केवल 600 उम्मीदवारों का चयन हुआ। कड़ी प्रतियोगिता के बीच अनंत ने 26वीं रैंक अपने नाम की।
उन्होंने बताया कि रैंक के अनुसार उन्हें रजिस्ट्रार या सहायक संचालक जैसे महत्वपूर्ण पद मिल सकते हैं। डीएसपी पद उन्होंने प्राथमिकता में शामिल नहीं किया था। अनंत ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और गुरुओं को दिया। उनकी बहन अवंतिका गुप्ता तहसीलदार और आंचल गुप्ता सहायक प्राध्यापक हैं। वे कहते हैं—असफलता सफलता की सीढ़ी है, हिम्मत न छोड़ें, गल्तियाँ सुधारें और आगे बढ़ें।” यूपीएससी से IAS बनना उनका अगला लक्ष्य है।
