पीएससी घोटाले के बाद बदली व्यवस्था: पहली बार 'फेसलेस इंटरव्यू', पैनल को नहीं पता किसका साक्षात्कार ले रहे

पीएससी घोटाले  के बाद बदली व्यवस्था : पहली बार फेसलेस इंटरव्यू , पैनल को नहीं पता किसका साक्षात्कार ले रहे
X

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस बार 'फेसलेस इंटरव्यू' ले रहा है। अर्थात इंटरव्यू ले रहे पैनल को यह नहीं पता है कि वे जिनका इंटरव्यू ले रहे हैं।

रुचि वर्मा - रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस बार फेसलेस इंटरव्यू ले रहा है। अर्थात इंटरव्यू ले रहे पैनल को यह नहीं पता है कि वे जिनका इंटरव्यू ले रहे हैं, वह कैंडिडेट कौन है? यही नहीं कैंडिडेट्स को भी साक्षात्कार के दौरान स्वयं से संबंधित किसी भी तरह का जानकारी देना मना है। इसके पूर्व तक इंटरव्यू के दौरान जब परीक्षार्थियों से उनके बारे में पूछा जाता था, तो वे अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि का ही जिक्र करते थे। अब वे केवल अपनी शैक्षणिक योग्यता और हॉबी सहित उन चीजों का ही जिक्र कर सकते हैं, जिससे उनकी पहचान किसी भी रूप में उजागर ना हो सके।

वहीं साक्षात्कार लेने वाले पैनल सदस्यों को भी कैंडिडेट्स के व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सवाल पूछने की मनाही है। यह नई व्यवस्था पीएससी घोटाला 2023 के बाद की गई है। तत्कालीन पीएससी अध्यक्ष टॉमन सिंह सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक सहित कई अधिकारियों पर अपने करीबियों को सेटिंग कर साक्षात्कार में अच्छे अंक प्रदान करवाने और पहुंच का इस्तेमाल करते हुए पद प्रदान करने के आरोप लगे हैं। मामले की सीबीआई जांच जारी है। इस घोटाले के बाद से ही राज्य लोक सेवा आयोग अपनी परीक्षाओं में अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।

643 का हुआ है चयन
नवंबर 2024 में पीएससी ने 246 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था। 17 विभागों के अंतर्गत रिक्त विभिन्न पदों पर इसके माध्यम से भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई पद शामिल हैं। फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा के बाद 26 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम 31 अक्टूबर को जारी किए गए। पद से तीन गुना अधिक परीक्षार्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किए जाने का प्रावधान है। अर्ह उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर 643 का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया। 10 नवंबर से प्रारंभ हुआ साक्षात्कार 20 नवंबर तक चलेगा। इंटरव्यू के अंतिम दिन 20 अक्टूबर को ही परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।

इसे ऐसे समझें
इंटरव्यू राउंड में पहुंचने वाले कैंडिडेट्स का साक्षात्कार लेने के लिए पैनल निर्मित हैं। कौन सा पैनल किस परीक्षार्थी का इंटरव्यू लेगा, इसका चयन पूर्व से नहीं किया गया है। इंटरव्यू दिलाने पहुंच रहे कैंडिडेट्स को कुछ पर्चियां दी जा रही हैं। इनमें से वे जो पर्ची उठा रहे हैं, उस पर्ची में जिस पैनल का जिक्र होता है वो पैनल ही उक्त कैंडिडेट का इंटरव्यू लेगा। साक्षात्कार लेने वालों को उक्त कैंडिडेट की किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी नहीं दी जाएगी। उन्हें कैंडिडेट्स का नाम भी नहीं बताया जा रहा है। नाम की जगह परीक्षार्थियों को कोड नंबर दिए गए हैं। इन कोड नंबर के आगे ही साक्षात्कारकर्ता को अंक लिखने होंगे। इसे फेसलेस इंटरव्यू का नाम दिया गया है।

केवल हॉबी और योग्यता पर बात
पीएससी विशेषज्ञ अंकित अग्रवाल ने बताया कि, अभ्यर्थियों से केवल हॉबी और उनकी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सवाल ही पूछे जा रहे हैं। उन्हें किसी सवाल के जवाब में खुद से जुड़ी किसी बात का उल्लेख नहीं करना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story