सीबीएसई का पैटर्न अपनाएगा माध्यमिक शिक्षा मंडल: 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा नए ब्लूप्रिंट पर

सीबीएसई का पैटर्न अपनाएगा माध्यमिक शिक्षा मंडल : 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा नए ब्लूप्रिंट पर
X
File Photo 
माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई सहित देशभर के शिक्षा बोर्ड में एकरूपता लाने की कवायद शुरू हो गई है।

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई सहित देशभर के शिक्षा बोर्ड में एकरूपता लाने की कवायद शुरू हो गई है। देश के सभी एजुकेशन बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट यानी सर्टिफिकेट का मानक एक जैसा करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हैं। इसे लेकर एनसीईआरटी अर्थाता राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने एक्सपर्ट कमेटी गठित की है। यह बदलाव छात्रों को लाभ प्रदान के उद्देश्य से किया जा रहा है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसा होने से 12वीं के बाद दाखिला होने के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में सभी बोर्ड के छात्रों को समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। अभी तक एंट्रेंस एग्जाम को सीबीएसई के पक्ष का माना जाता है। अर्थात ऐसा माना जाता है कि सीबीएसई की परीक्षाओं का जो पैटर्न है, उस पैटर्न के आधार पर 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलती है। एनसीईआरटी द्वारा बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी देशभर के सभी शिक्षा बोर्ड में एकरूपता लाने के लिए एक मानक संचालित प्रक्रिया तैयार करेगी। इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के सभी स्कूल बोर्ड नियमों का पालन करें।

सभी राज्यों का पैटर्न अलग
मौजूदा समय में स्कूल एजूकेशन बोर्ड में कई तरह की असमानताएं हैं। इसमें पाठ्यक्रम डिजाइन, पाठ्यक्रम संचालन और पाठ्यक्रम मूल्यांकन जैसी असमानताएं प्रमुख हैं। इस संबंध में 2024 में एक रिपोर्ट भी जारी की गई थी, जो देशभर के 34 स्कूल एजुकेशन बोर्ड की स्टडी के बाद प्रकाशित की गई थी। इसमें विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड में व्याप्त असमानताओं का जिक्र किया गया था। वर्तमान में देशभर के 66 स्कूल एजूकेशन बोर्ड को मान्यता प्राप्त है। ये एजूकेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं का एग्जाम कराते हैं। इनमें दो इंटरनेशनल स्कूल एजूकेशन बोर्ड भी शामिल हैं।

माशिम बना रहा ब्लू प्रिंट
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी नए प्रारूप के अनुसार प्रश्नपत्र निर्माण संबंधित तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। माशिम द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण के लिए सेटर्स व मॉडरेटर्स के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यहां उन्हें कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रश्नपत्र निर्माण में गुणवत्ता लाने सहित नए प्रारूप के बारे में बताया जा रहा है। माशिम सचिव पुष्पा साहू ने कहा, नए ब्लूप्रिंट का निर्माण किया गया है। स्थानीय परीक्षा एवं सत्रगत परीक्षाओं में ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। इस संबंध में समस्त प्राचार्यों को मंडल की ओर से पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story