छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में कलह: राजनांदगांव में प्रदेश प्रभारी का कार्यक्रम, पदाधिकारियों ने ठुकराया

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में कलह : राजनांदगांव में प्रदेश प्रभारी का कार्यक्रम, पदाधिकारियों ने ठुकराया
X

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस 

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी कलह अब खुलकर सड़कों पर उतर आई है।

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी कलह अब खुलकर सड़कों पर उतर आई है। जिले के निर्वाचित पदाधिकारियों ने रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूरी तरह बड़े किनारा कर लिया। प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया के प्रवास और राष्ट्रीय-प्रदेश नेताओं की मौजूदगी के बावजूद स्थानीय युवा कांग्रेस नेतृत्व ने कार्यक्रम स्थल से दूरी बनाए रखी। इसका सीधा असर यह हुआ कि आयोजन में युवा कांग्रेस का प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य रहा।

सूत्रों के अनुसार, असंतोष की मुख्य जड़ संगठन में पारदर्शिता की कमी, निर्वाचित युवा पदाधिकारियों की लगातार अनदेखी और स्थानीय स्तर पर कुछ नेताओं द्वारा की जा रही कथित अवैध वसूली है। नाराज युवा नेताओं का कहना है कि 35 वर्ष तक के युवाओं को मौका देने की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। जिम्मेदार पदों पर वही पुराने चेहरे काबिज हैं जो वर्षों से कुर्सी नहीं छोड़ रहे।


मचा बवाल
प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार को युवा कांग्रेस का एक बड़ा सम्मेलन प्रस्तावित था। इसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित कई बड़े नेता शामिल होने वाले थे, लेकिन जैसे ही निर्वाचित पदाधिकारियों के बहिष्कार की खबर फैली, पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के व्हाट्सएप ग्रुपों में बवाल मच गया। एक-दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

बैनर पोस्टर के जरिए विरोध
विरोध की आग सोशल मीडिया से निकलकर अब शहर की दीवारों पर भी पहुंच गई है। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें साफ-साफ लिखा है, "युवा कांग्रेस के नाम पर अवैध वसूली बंद करो"। इन पोस्टरों में कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम भी खुले आम लिए गए हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विभिन्न आयोजनों, सदस्यता अभियान और प्रशिक्षण शिविरों के नाम पर बड़े पैमाने पर पैसे वसूले जा रहे हैं, लेकिन उसका हिसाब कोई नहीं देता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story