केमिस्ट पद के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी: आबकारी विभाग के लिए निकला है पद, 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग
X

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग

आबकारी विभाग में केमिस्ट पद के लिए मंगाए गए आवेदनों के बाद पात्र-अपात्र की सूची जारी कर दी गई है।

रायपुर। आबकारी विभाग में केमिस्ट पद के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची निर्धारित मापदंडों एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई है।

जारी सूची में उन अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं, जो विभागीय नियमों के अनुसार सभी आवश्यक अहर्ताएं पूर्ण करते पाए गए हैं। वहीं, जो अभ्यर्थी निर्धारित शर्तों को पूर्ण नहीं कर सके, उन्हें अपात्र की श्रेणी में रखा गया है।

19 नवंबर से 3 दिसंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
विभाग ने स्पष्ट किया है कि, यदि किसी अभ्यर्थी को सूची को लेकर आपत्ति या संशोधन कराना हो, तो वह निर्धारित तिथि 19 नवंबर से 3 दिसंबर के भीतर संबंधित कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। समय-सीमा के पश्चात किसी भी प्रकार के दावा-आपत्ति मान्य नहीं होंगे। पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं दावा आपत्ति विभागीय वेबसाइट https://excise.cg.nic.in पर अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story