CG Board ने जारी की समय सारणी: 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से

CG Board ने जारी किया समय सारणी : 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से
X

File Photo 

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है।

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, शासकीय व निजी विद्यालयों में एक जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 20 जनवरी तक प्रायोगिक कार्य संपन्न कराएं। बीते शैक्षणिक सत्र तक प्रायोगिक परीक्षाएं 10 जनवरी से प्रारंभ होती रही है।

इस बार 10 दिन पूर्व से परीक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं ताकि समय पर विद्यालय प्रबंधन छात्रों के अंक माशिम को पर विद्यालय प्रबंधन छात्रों के अंक माशिम को भेज सकें। विद्यालयों द्वारा छात्रों के प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक प्रेषित किए जाने के बाद ही माशिम अंतिम नतीजे तैयार करता है। कई मामलों में छात्रों के प्रायोगिक अंक समय पर विद्यालयों से नहीं मिल पाने के कारण छात्रों के परीक्षा परिणाम रोकने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। 10वीं-12वीं बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होंगी।



स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षाएं अभी नहीं
प्रायोगिक परीक्षाओं की ये डेटशीट केवल रेगुलर छात्रों के लिए है। प्राइवेट छात्रों की परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षाओं के दौरान ही दो विषयों के पचर्चों के अंतराल में आयोजित की जाएगी। इसके लिए पृथक से अधिसूचना जारी की जाएगी। रेगुलर छात्रों के लिए होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए प्रार्चायों को विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इसके आधार पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षा के साथ प्रायोजना कार्य के लिए भी 1 से 20 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story