IPS जितेंद्र शुक्ला NSG में ग्रुप कमांडर बनाए गए: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को दी सूचना, तत्काल रिलीव करने का आदेश

आईपीएस अफसर जितेंद्र शुक्ला
X

आईपीएस अफसर जितेंद्र शुक्ला

छत्तीसगढ़ में सेवारत आईपीएस अफसर जितेंद्र शुक्ला अब NSG में बतौर ग्रुप कमांडर अपनी सेवाएं देंगे। इस बाबत पत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को भेजा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक और आईपीएस अफसर जितेंद्र शुक्ला प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार को अपनी सेवाएं देंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्री शुक्ला को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि NSG का ग्रुप कमांडर नियुक्त किया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।

पत्र में कहा गया है कि, जितेंद्र शुक्ला, IPS (CH:2013) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के सामान्य नियमों और शर्तों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में ग्रुप कमांडर (SP स्तर) के पद पर नियुक्त करने की स्वीकृति दे दी है। अतः अनुरोध है कि, जितेंद्र शुक्ला, IPS (CH:2013) को तुरंत कार्यमुक्त किया जाए, ताकि वे केंद्र में अपना नया कार्यभार संभाल सकें। भारत सरकार के अवर सचिव संजीव कुमार की ओर से उक्त पत्र छत्तीसगढ़ सरकार को भेजा गया है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story