सीमेंट संयंत्र के कर्मचारी से साइबर ठगी: योनो खाता अपडेट के नाम पर 9 लाख 80 हजार रुपये ठगे, व्हाट्सएप पर भेजा था फर्जी लिंक

Bhopal Cyber fraud
X
बलौदा बाजार जिले के संयंत्र कर्मचारी ठगी का शिकार हो गए। इस दौरान ठग ने व्हाट्सएप पर फर्जी लिंक भेज 9 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिले के सीमेंट संयंत्र के नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी मनोहर सिंह कन्नौजे को अज्ञात साइबर अपराधियों ने योनो खाता अपडेट करने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। इस दौरान व्हाट्सएप पर फर्जी लिंक भेज कुल 9 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित को व्हाट्सएप पर फर्जी लिंक भेजा गया, जिसके माध्यम से खाता नंबर एवं एटीएम संबंधी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली गई। तत्पश्चात, अपराधियों ने एसबीआई रसेडी शाखा के खाते से 11 सितम्बर 2025 को 4.90 और 4.90 दो किस्तों में कुल 9 लाख 80 हजार रुपये की राशि निकाल ली।


जांच में जुटी साइबर सेल
पीड़ित ने मामले की तत्काल शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 और सिटी कोतवाली पुलिस थाना, बलौदा बाजार में दर्ज कराई है। घटना की जांच के लिए प्रकरण को साइबर सेल के पास भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story