CBSE का बड़ा ऐलान: फरवरी की इस तारीख से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम्स

CBSE बोर्ड
X

CBSE बोर्ड

CBSE बोर्ड का एनुअल एग्जाम 17 फरवरी 2026 से शुरू होगा। सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 तक होंगी परीक्षाएं।

रायपुर। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2025– 26 की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। जारी समय सारिणी के मुताबिक, 10वीं–12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 तक होंगी परीक्षाएं।

उल्लेखनीय है कि, 2025 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करते समय, सीबीएसई ने घोषणा की थी कि वर्ष 2026 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ 17 फरवरी 2026 से प्रारंभ होंगी। यह भी सूचित किया गया था कि, 2026 में सीबीएसई, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) में की गई सिफारिशों के अनुसार, कक्षा 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी।

अपनी तैयारियां कर पाएंगे सभी पक्ष
कक्षा 9वीं और 11वीं के पंजीकरण डेटा के आधार पर, सीबीएसई ने पहली बार 2026 की परीक्षाओं के लिए परीक्षाओं के आरंभ होने से 146 दिन पहले एक प्रारंभिक अस्थायी डेट शीट 24.09.2025 को जारी की थी इसका उद्देश्य यह था कि, सभी संबंधित पक्ष (stakeholders) अपनी तैयारियाँ उसी के अनुसार कर सकें।

विषय संयोजनों का अंतिम डेटा उपलब्ध
सभी विद्यालयों द्वारा अपनी विद्यार्थियों की सूची (एलओसी) जमा कर दी गई है एवं अब सीबीएसई के पास विषय संयोजनों का अंतिम डेटा उपलब्ध है इसलिए, सीबीएसई ने 17 फरवरी 2026 से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए डेट शीट तैयार कर ली है। अर्थात् परीक्षाओं के आरंभ होने से 110 दिन पूर्व।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story