वाहन खराब होने पर गौ तस्करी का हुआ खुलासा: वंश से भरे पिकअप को पकड़कर पुलिस को सौंपा

वाहन खराब होने पर गौ तस्करी का हुआ खुलासा: ग्रामीणों ने 13 गौ वंश से भरे पिकअप को पकड़कर पुलिस को सौंपा
X
सरगुजा जिले के बतौली पुलिस में लगातार गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

आशीष कुमार - बतौली/ सरगुजा । सरगुजा जिले के बतौली पुलिस में लगातार गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद तस्कर सरगुजा से भारी मात्रा में गौवंश को झारखंड बूचड़ कारखाना ले जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन ग्राम बोदा के पास खराब हो गया। वहीं ने ग्रामीणों पिकअप वाहन में 13 गाय, बैल को ठूस -ठूस कर देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ बतौली पुलिस को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बतौली में गौ वंश की तस्करी करते लगातार वाहन पकड़ाए जा रहे है। इसके बावजूद सरगुजा से भारी मात्रा में गौ वंश तस्करों द्वारा झारखंड के बुचड़ कारखाना ले जा रहे थे। पुलिस गिरफ्त से बाहर तस्करों द्वारा बेखौफ होकर पिकअप वाहन में ठुस-ठुस कर पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शनिवार को बतौली बगीचा राजकीय मार्ग में ग्राम बोदा में सुबह 5 बजे पिकअप वाहन क्रमांक जे एच 0 1 एफ वाई 8400 के पिछला चक्का का स्टेट टूट गया, जिसे बनवाने पिकअप वाहन के मालिक ने बतौली के मिस्त्री को वाहन ठीक करने मोबाइल नंबर 9102615312 से काल कर ठीक करने कहा गया।

वाहन चलाक फरार
वहीं मिस्त्री द्वारा वाहन ठीक करने पहुंचा तो पता चला कि, वाहन में 13 गाय,बैलों को ठुसकर भरा गया है। इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वाहन इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने आरोपी तस्करों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इसके पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा एक पिकअप वाहन पकड़ थाने सुपुर्द की गई थी लेकिन आरोपी तस्करों का अब तक पता चल नहीं सका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story