मालवाहकों में सामान की तरह ढो रहे यात्री: हादसों और चेतावनियों का कोई असर नहीं, तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में रोज यही हाल

मालवाहकों में सामान की तरह ढो रहे यात्री : हादसों और चेतावनियों का कोई असर नहीं, तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में रोज यही हाल
X

मालवाहकों में सवारियां ढो रहे मालवाहक

छत्तीसगढ़ के तिल्दा स्टेशन चौक के पास से खरोरा की ओर एक छोटा हाथी वाहन में खचाखच महिला ,पुरुष को भरकर ले जाते दिखाई दिया गया।

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ में मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने का काम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कार्रवाई करने के बावजूद मालवाहक चालक सवारी ढो रहे है। वहीं रविवार को तिल्दा स्टेशन चौक के पास से खरोरा की ओर एक छोटा हाथी वाहन में खचाखच महिला -पुरुष को भरकर ले जाते दिखाई दिया है।

ऐसे कई वाहनों में विभिन्न मार्गों पर कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो गई है जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई है। इसके बाद भी कोई असर दिखाई नहीं देता और विभिन्न मार्गाे में ऐसे वाहनों में महिला, पुरुष सहित भारी संख्या में लोगों को बैठक लाना ले जाना किया जा रहा है।

चेतावनी के बाद भी मालवाहक ढो रहे सवारियां
वहीं रविवार सुबह ही तिल्दा स्टेशन चौक के पास से खरोरा की ओर एक छोटा हाथी वाहन में खचाखच महिला, पुरुष को भरकर ले जाते दिखाई दिए। इसी तरह से तिल्दा रेलवे फाटक के पास भी छोटा हाथी में भारी संख्या में महिलाओं को एक छोटे हाथी वाहन में सवार होकर जाते दिखाई दिया। प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बाद भी किसी तरह का कोई असर इन पर नहीं हो रहा है। वहीं छोटे हाथी, डीआई जैसे वाहनों में आम लोगों को बैठक गंतव्य तक लाने ले जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story