मगरूर कार चालक की क्रूरता: गाय को कार आगे-पीछे कर बार-बार रौंदा, CCTV में कैद हुई घटना

गाय को रौंदने वाला आरोपी नवीन कारडा
सैय्यद वाजिद- मुंगेली। छत्तीसगढ़ में गौवंशों को रौंदने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अलग- अलग जिलों से पशुओं के साथ क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं एक बार फिर मुंगेली जिले में गौवंश के साथ अमानवीय क्रूरता का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक कार चालक ने पहले गौवंश को कुचला, फिर कार को रिवर्स कर दोबारा रौंद दिया।
कार चालक की क्रूरता से मौके पर गाय की मौत हो गई। वहीं गौसेवक अभय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर जरहागांव थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नवीन कारडा को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी विडियो भी सामने आया है। जिसके बाद लोगों में आक्रोश की लहर है।
मुंगेली जिले में एक कार चालक ने सड़क पर बैठी गाय को बेरहमी से रौंद दिया. @MungeliDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/pVAImM70hl
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 2, 2025
कांकेर में ड्राइवर ने गाय को रौंदा था
वहीं बीते दिनों कांकेर जिले से पशु क्रूरता का मामला सामने आया था। यहां पर एक ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए सड़क पर बैठे मवेशी को बस से रौंद दिया। ड्राइवर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने थाने में शिकायत की थी। मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मेन रोड पर बैठे मवेशी पर ड्राइवर ने बस चढ़ा दी। यह पूरी घटना पास के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
