अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार: दो की मौके पर मौत, दो युवतियां गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित होकर पलटी  तेज रफ्तार कार  : दो की मौके पर मौत, दो युवतियां गंभीर रूप से घायल
X

दुर्घटनाग्रस्त कार

अंबिकापुर के हर्राटिकरा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई,इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। अंबिकापुर के हर्राटिकरा इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई,इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि कार में सवार अन्य दो युवक भी चोटिल हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त कार में कुल 6 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान कार चालक विशाल तिर्की और उसके दोस्त अंजित कुजूर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विशाल तिर्की एक शिक्षिका का बेटा था और वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान हर्राटिकरा इलाके में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुई युवतियों की पहचान निकिता कुजूर और तारा कुजूर के रूप में हुई है,जो कॉलेज की छात्राएं हैं। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कर रही जांच
वहीं कार में सवार वाहन मालिक आर्यन कुजूर और अनिमेष तिर्की भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। कार में सवार दोनों युवतियां अंबिकापुर के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थीं और वे सीतापुर व बगीचा क्षेत्र की रहने वाली हैं। वहीं कार में सवार दो युवक मध्य प्रदेश के भोपाल और जबलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि दो अन्य युवक अंबिकापुर के ही रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।







WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story