बुलडोजर एक्शन के बाद पीड़ित परिवारों का हंगामा: निगम दफ्तर के सामने किया धरना- प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

धरना- प्रदर्शन करते पीड़ित परिवार
X

निगम दफ्तर के सामने धरना- प्रदर्शन करते पीड़ित परिवार

जगदलपुर में बुलडोजर एक्शन के बाद पीड़ित परिवारों ने नगर निगम दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों ने विस्थापन की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रेलवे की जमीन पर सालों से कब्जा कर झुग्गी बस्ती बनाकर रहने वाले 32 परिवार के घरों पर शनिवार को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। जिसके बाद अब पीड़ित परिवारों ने निगम दफ्तर के बाहर मोर्चा खोल दिया है छोटे- छोटे बच्चों को लेकर पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड में रहने वाले 30 परिवार निगम सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। विस्थापना की मांग को लेकर हंगामा किया जा रहा है। वहीं नगर निगम दफ्तर के बाहर हो रहे प्रर्दशन को देख मेयर संजय पांड़े उनके बीच पहुंचे। जहां पर वे लोगों को समझाइश देते हुए नजर आए लेकिन आक्रोशित लोग समझने के लिए तैयार नहीं हैं।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों को ढहा दिया गया। अवैध मकान पर जब रेलवे प्रशासन के आईडब्ल्यू सेक्शन के अधिकारी के नेतृत्व में तोड़ू दस्ता बुल्डोजर चलाया उस दौरान कब्जाधारियों को अपना घर का सामान हटाने का समय नहीं दिया। घर पर रखे सामान के साथ मकान तोड़ने से कब्जाधारियों के घर पर रखा अलमारी,बर्तन,फर्नीचर, टीवी,पंखा कपड़ा,समेत कुछ कीमती सामान के भारी नुकसान होने की खबर है।

कार्रवाई पर लोगों ने उठाए थे सवाल
रेलवे की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि, कार्रवाई की टाइमिंग गलत है। आने वाले दिनों में दीपावली का पर्व है। ऐसे में पीड़ित परिवार अपने छोटे- छोटे बच्चों के साथ त्यौहार कैसे मनाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story