शहरी पीएम आवास योजना 2.0: पलारी में 45 हितग्राहियों को मिला भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, पक्के घर का सपना होगा साकार

पलारी में 45 हितग्राहियों को मिला भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र
X

 पलारी में 45 हितग्राहियों को मिला भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र 

नगर पंचायत में पलारी में 45 हितग्राहियों को शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान हितग्राहियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी में 45 हितग्राहियों को शहरी पीएम आवास योजना (PMAY) 2.0 के तहत भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रमाण पत्र मिलते ही लाभार्थियों के पक्के घर का सपना अब साकार होने लगा है। परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सरकार की यह योजना उनके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई है।

लाभार्थियों ने बताया कि, वे वर्षों से कच्चे मकानों में रहते थे, लेकिन अब पक्के और सुरक्षित घर का सपना पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 264,000 रु की राशि चार किस्तों में आवास निर्माण के लिए दी जाएगी, जिससे निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा कि, जो हितग्राही समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण मकान बनाकर तैयार करेंगे, उन्हें राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

लाभार्थियों ने सरकार का जताया आभार
अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा कि, उन्होंने सभी से मजबूत और टिकाऊ मकान बनाने की अपील की। योजना के तहत महिलाओं में भी खास उत्साह देखने को मिला। कई महिलाओं ने कहा कि, अब उनके नाम से अपना पक्का घर होना उनके लिए गर्व की बात है। लाभार्थी माया वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।


पक्के मकान का सपना को रहा साकार - लाभार्थी
लाभार्थी ने बताया कि, योजना के लाभ से अब उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से पक्के घर में रह सकेगा। वही कई हितग्राहियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना उन गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो आर्थिक तंगी के कारण वर्षों से कच्चे मकान में जीवन व्यतीत कर रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गरीब परिवारों का “सबका सपना, घर हो अपना का लक्ष्य तेजी से पूरा कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story