भाजयुमो अध्यक्ष पर परिवार तोड़ने का आरोप: राहुल टिकरिहा बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश

प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा
X

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा

रविकांत टिकरिहा ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर पत्नी से संबंध होने और परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है।

रायपुर। ग्राम सिलघट निवासी रविकांत टिकरिहा ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर पत्नी से संबंध होने और परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है। जवाब में वायरल हुए पत्र को लेकर भाजयुमो अध्यक्ष ने मंगलवार को सफाई देते हुए कहा, यह सब कांग्रेस की साजिश है। कांग्रेस मेरा चरित्र हनन करने का प्रयास कर रही है। पुराने पत्र को वायरल करने वालों के खिलाफ वे न्यायालय जाएंगे।

श्री टिकरिहा ने एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, उन्हें जिस तरह बदनाम किया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले भी यह विषय आ चुका है और बाइट देखकर या वीडियो बनाकर वह इसका खंडन कर लेते थे, लेकिन अब भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद भाजपा नेतृत्व का मार्गदर्शन पाकर वह स्पष्ट कर रहे हैं कि यह मामला अप्रैल, 2022 का है। बेरला थाना चौकी में इस मामले में एफआईआर हुई है। उस क्षेत्र में विपक्ष में रहकर कांग्रेस की सरकार और तत्कालीन विधायक कांग्रेस विधायक के विरुद्ध मजबूती से काम करने के कारण उन चार सालों में कांग्रेस के तत्कालीन विधायक के इशारे पर उनके विरुद्ध 14 एफआईआर कराई गई और उन्हें पांच बार जेल भेजा गया। उसी दौरान यह विषय सामने आया।

जिसे चाचा बताया जा रहा, उससे रिश्ता नहीं
श्री टिकरिहा ने कहा, गांव के ही जिस व्यक्ति को उनका चाचा बताया गया है, वे केवल मेरे परिचित हैं कोई रिश्तेदार नहीं है। जिस प्रकार से उनको मेरा चाचा बताकर जो भी सर्कुलेट किया जा रहा है, वह सब गलत है। कोर्ट ने भी इन सारी बातों को निराधार बताया है तो इन बेबुनियाद बातों को कांग्रेस कैसे प्रमाणित कर रही है। श्री टिकरिहा ने कहा, कोर्ट के फैसले के बाद जब यह मामला वर्षों पूर्व खत्म हो चुका है, उसके बाद भी इसे हथियार बनाकर एक लेटर बना दिया गया जिसमें उन्हें समाज से निलंबित बता दिया गया, जबकि समाज के मुखिया उनके पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

आरोप लगाने वाले को बनाया जा रहा मोहरा
इस प्रकार का यह दुष्प्रचार राजनीतिक षड्‌यंत्र है। जिस व्यक्ति को मोहरा बनाकर यह षड्यंत्र रचा जा रहा है, उनकी पत्नी स्वयं एक शिक्षिका हैं और अपने पति से प्रताड़ित की गई हैं। आज भी उनके नाम का दुरुपयोग कर उनको बदनाम किया जा रहा है। उक्त शिक्षिका ने ही एफआईआर कापी में सारा विषय स्पष्ट रूप से लिखा है कि मेरे पारिवारिक मामले का जबरदस्ती बदनाम करने की मंशा से राजनीतिकरण किया गया है। मेरे पति का मित्र कांग्रेस से संबंधित है। मेरे पति का लगातार विधायक निवास बेमेतरा में आना-जाना रहता है। श्री टिकरिहा ने कहा, इस मामले में कहीं पर भी उनका नाम एफआईआर में नहीं है, यहां तक कि कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दी है।

रविकांत के पत्र में क्या है
बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट निवासी रविकांत टिकरिहा ने आरोप लगाया कि राहुल के कारण उनका परिवार टूट गया। रविकांत ने पत्र में लिखा कि उनकी शादी 2015 में हुई थी और उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ, जो अब करीब 9 साल की है। उन्होंने दावा किया कि पारिवारिक जीवन सामान्य था, लेकिन समय के साथ मतभेद बढ़े और 20 दिसंबर 2024 को परिवार न्यायालय ने संबंध विच्छेद का आदेश दे दिया। रविकांत ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण के पीछे राहुल टिकरिहा का हाथ है, जिसके कारण उनका घर-परिवार बर्बाद हो गया और बेटी मां से वंचित हो गई। उन्होंने मांग की कि भाजपा को ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सामाजिक और राजनीतिक कार्रवाई करनी चाहिए।

कांग्रेस ने कहा, आरोप हमने नहीं लगाया
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राहुल टिकरिया ने अपने ऊपर लगाए आरोपों के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वे झूठ बोल रहे है। राहुल टिकरिया के ऊपर आरोप कांग्रेस पार्टी के द्वारा नहीं लगाया गया। उनके रिश्तेदार (चाचा) ने आरोप लगाया है। उनके रिश्ते के चाचा का ऑडियो वायरल है, पत्र वायरल है, यह उनके अपने कर्म है। कांग्रेस ने कभी भी कोई टिप्पणी नहीं किया, न ही उनके चाचा के पत्र फोटो आदि को कांग्रेस ने वायरल किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story