नदी में जाते ही अचानक डूबने लगी नाव: ग्रामीणों ने कूदकर बचाई जान, देखिए VIDEO...

नदी में जाते ही अचानक डूबने लगी नाव
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बड़ा हादसा होते हुए टल गया। यहां पर उफनती नदी पार करने के दौरान पानी में जाते ही अचानक नाव नदी में डूबने लगी। इस दौरान लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। नाव डूबने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पल भर में नाव नदी में समाते हुए दिख रहा है। बता दें कि, गांव में पुलिया अभाव में नाव में नदी पार कर ग्रामीण आवागमन करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला ओड़गी ब्लॉक के दूरस्थ गांव सौहार गांव का है। नाव को डूबता देख दूसरी नाव में बैठे लोग और आसपास मौजूद लोगों ने नाव सवारों की जान बचाई। फिलहाल सभी नाव सवार लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। गनीमत रही की इस बीच बड़ा हादसा टल गया।
सूरजपुर। नदी में जाते ही एक नाव पानी में डूबने लगी। इस दौरान नाव सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। @SurajpurDist #Chhattisgarh #news pic.twitter.com/rJl8XF3arB
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 5, 2025
हसदेव नदी में डूबे पांच लोग
वहीं शनिवार की शाम जांजगीर जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए पांच लोग हसदेव नदी में डूब गए। इनमें एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया है, जबकि 3 लोग लापता हैं। ये सभी बिलासपुर से पिकनिक मनाने जांजगीर आए हुए थे। यह पूरा मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्णरेखा ठाकुर निवासी सरकंडा जोरापुरा, अंकुर ठाकुर निवासी दयालबंद और आशीष भोई निवासी अशोकनगर सरकंडा गहरे पानी में जाने से हसदेव नदी में डूब गए हैं। उनके दो साथी लक्ष्मी शंकर सतनामी निवासी अकलतरा और मोनिका सिंह पुलिस कॉलोनी तिफरा को बचा लिया गया है।

ASP ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर ASP उमेश कश्यप ने बताया था कि सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना के गोताखोर दल मौके पर पहुंच गए हैं। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन हमारी टीम लगातार कोशिश कर रही है। नदी के नीचे इलाके में भी सूचना दे दी गई है।
