डाइट में ब्लूप्रिंट निर्माण कार्यशाला: चार मास्टर ट्रेनर्स विभिन्न विषयों पर दे रहे हैं प्रशिक्षण

डाइट में ब्लूप्रिंट निर्माण कार्यशाला: चार मास्टर ट्रेनर्स विभिन्न विषयों पर दे रहे हैं प्रशिक्षण
X

शिक्षा संस्थान डाइट

बेमेतरा जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट में व्यवसाय अध्ययन और कृषि विषय पर ब्लुप्रिंट निर्माण कार्यशाला प्रारम्भ हुआ है।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट में व्यवसाय अध्ययन और कृषि विषय पर ब्लुप्रिंट निर्माण कार्यशाला प्रारम्भ हुआ है। प्राचार्य जे के घृतलहरे के मार्गदर्शन में आज से लेखा शास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन, और संकाय विषय पर ब्लुप्रिंट निर्माण, प्रश्न पत्र निर्माण, एवं शिक्षण शास्त्र पर कार्यशाला प्रारम्भ हो गया। इसमें 4 मास्टर ट्रेनर्स और डीआरजी देवधर कुमार देवांगन, खोवा लाल ढीमर, अश्वनी कुमार वर्मा और सुधीर जोशी विभिन्न विषयों और कंटेंट पर 10 बीआरजी को सुंदर और गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।

कार्यशाला में डीआरजी खोवालाल ढीमर ने ब्लूम टेक्सोनामी के 6 डोमेन का प्रश्न पत्र निर्माण में कैसे प्रयोग करें। डीआरजी खोवालाल ढीमर ने बताया कि, ज्ञानात्मक, अवबोधात्मक, प्रयोगात्मक, विश्लेषणात्मक, मूल्यांकन और रचनात्मक डोमेन पर विस्तृत चर्चा की। डीआरजी अश्वनी कुमार वर्मा ने एनईपी 2020 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और शिक्षकों की समझ और ज्ञान पर चर्चा की।


10 विकासखंड स्त्रोत समूह बीआरजी मौजूद रहे
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे में बताया कि, प्रशिक्षण के तीसरे चरण में विकास खंड पर शिक्षकों का प्रशिक्षण शीघ्र ही पूर्ण किया जाना है। यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इसे दिसंबर माह में ही पूर्ण किया जाना है। आज प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में 10 विकासखंड स्त्रोत समूह बीआरजी उपस्थित रहे। जबकि 4 जिला स्रोत समूह डीआरजी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

समूचे प्रशिक्षण का समन्वय डाइट व्याख्याता जी एल खुटियारे ने किया
उन्होंने ने बताया कि, जिला स्त्रोत समूह के रूप में सुंदर और गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। जबकि विकासखंड स्रोत समूह में संतोष कुमार लहरी, संतोष कुमार जांगड़े, धनराज साहू, रेशमा टैहल्याणी, संतोष कुमार कौशिक, सुनील कुमार, गीतेश देवांगन शैलेश कश्यप, दीपक कुमार साहू, सीतेश मिर्चे शामिल है। समूचे प्रशिक्षण का समन्वय डाइट व्याख्याता जी एल खुटियारे ने किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story