दरभा मंडल की 209 छात्राओं को मिली साइकिलें: विधायक किरण देव बोले- सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा की राह हुई आसान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव
X

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने छात्राओं को बांटी साइकिल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक किरण देव ने सोमवार को ग्राम छिंदबहार के स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को साइकिलें बांटीं।

अनिल सामंत- जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि, बेटियों की शिक्षा ही विकसित समाज की मजबूत नींव है। इसी उद्देश्य से सरस्वती साइकिल योजना के तहत दरभा मंडल के विभिन्न शासकीय विद्यालयों की 209 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। ग्राम छिंदबहार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को यह सुविधा प्रदान कर उन्हें नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

किरण देव ने कहा कि, ग्रामीण अंचलों में बेटियों को स्कूल आने-जाने में कोई कठिनाई न हो,इसके लिए राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है। साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि शिक्षा तक पहुंच का मजबूत माध्यम है। उन्होंने छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर रुचि के विषयों में मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि बेटियां पढ़ेंगी तो विकास गढ़ेंगी।


क्षेत्र के सभी स्कूलों को व्यवस्थित बनाएंगे : देव
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में प्रदेश का समग्र विकास किया जा रहा है। जगदलपुर विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित, संसाधन-संपन्न और बेहतर बनाया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे,जनपद अध्यक्ष (दरभा) मानकदई कश्यप,जिला पंचायत सदस्य संपत्ति नाग,मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम,जनपद सदस्य कमलू राम कवासी, जनपद सीईओ विपिन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बधेल, बीईओ जगदीश पात्र सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

विद्यालयवार साइकिल वितरण
दरभा मंडल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगानार (35), मावलीपदर (15), छिंदबहार (34), तीरथगढ़ (11), कोलेंग (08), सेजस दरभा (46) एवं सेजस चिंगपाल (60) — कुल 209 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story