रायपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह: बोले- लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं, जनता उन्हें रही नकार

रायपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह : बोले- लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं, जनता उन्हें रही नकार
X

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह 

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं। कांग्रेस नेता ढंग से अपनी बात भी नहीं रख पा रहे हैं।

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं। कांग्रेस नेता ढंग से अपनी बात भी नहीं रख पा रहे हैं। कांग्रेस ने जी-रामजी बिल का भी विरोध किया। जबकि इस बिल में फैसला लेने का अधिकार ग्राम सभा और ग्राम पंचायत के पास ही है। इसके बावजूद कांग्रेस यह भ्रम फैला रही है कि सारे फैसले केंद्र सरकार करेगी।

श्री सिंह ने आगे कहा कि, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि नीचे स्तर तक जाकर लोगों को सही जानकारी दी जाए। मनरेगा को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में विधानसभा में सिर्फ गड्ढों की ही चर्चा होती थी। मनरेगा में सबसे ज्यादा घोटाले पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं।

जनता कांग्रेस को नकार रही है
उन्होंने आगे कहा कि, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए ठोस और ज़मीनी स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद जी राम जी बिल का विरोध किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस की आदत बन चुकी है कि वह हर सकारात्मक और जनहित के काम का विरोध करती है। इसी कारण जनता अब कांग्रेस को नकार रही है, और उनकी हार का सिलसिला लगातार जारी है। आने वाले चुनावों में असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस को कहीं भी सम्मानजनक सीटें मिलने तक के आसार नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस एक नेतृत्वहीन, दिशाहीन और भ्रमित पार्टी बन चुकी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि हर फैसला गांव के लोग अपने गांव के लिए स्वयं लेंगे। इससे गांवों का समुचित और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

देश नक्सलवाद मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा आगे
नक्सलवाद की समस्या को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश नक्सलवाद मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को हथियार मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नक्सलवादियों से कठोरता से बात की जा रही है और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, विद्युतीकरण और नियद नेल्लनर योजना से बड़े पैमाने पर लाभ मिला है।

छत्तीसगढ़ में आ रहे नए निवेश
उन्होंने आगे कहा कि, पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जीडीपी में योगदान कम था। अब इन क्षेत्रों का आर्थिक योगदान भी शुरू हो चुका है। भारत आने वाले समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार ने दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। राज्य में नए निवेश आ रहे हैं और उद्योगपतियों का रुझान छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ा है। जल जीवन मिशन के माध्यम से घर- घर तक पानी पहुंचाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story