भाजपा नेता की हत्या में बड़ा खुलासा: सियासी और व्यावसायिक प्रतिद्वंदी में कराया मर्डर

भाजपा नेता की हत्या में बड़ा खुलासा : सियासी और व्यावसायिक प्रतिद्वंदी में कराया मर्डर
X

नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

भाजपा नेता व जनपद सदस्य की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। राजनीतिक व व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

कोरबा। भाजपा नेता व जनपद सदस्य की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। राजनीतिक व व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई चार पहिया गाड़ी व कुल्हाड़ी, तलवार को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, कारखाना एरिया निवासी भाजपा नेता जनपद सदस्य अक्षय गर्ग 50 वर्ष, जो ठेकेदारी का कार्य करता था। मंगलवार की सुबह अपने वाहन इनोवा क्रमांक जेएच 05 डीके 2244 से ग्राम कटोरी नगोई स्थित अपने कार्यस्थल पर गया हुआ था। सुबह लगभग 9.30 बजे अक्षय गर्ग अपने कैंप के पास मजदूरों से कामकाज को लेकर चर्चा कर कर था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने धारदार टंगिया व तलवार से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अधिकारी कर्मचारियों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी।

ये हैं हत्या के आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने इस हत्या के मामले में शामिल ग्राम मालदा निवासी मिर्जा मुस्ताक अहमद 27 वर्ष पिता महमूद अहमद, कोरबी निवासी विश्वजीत ओगरे 21 वर्ष पिता स्व. नागेन्द्र ओगरे, मालदा निवासी गुलशन दास 26 वर्ष पिता त्रिभुवन दास व एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसलिए रची हत्या की साजिश
बताया जाता है कि मिर्जा मुस्ताक अहमद का अक्षय गर्ग का राजनीतिक व व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता थी, जिसके चलते मिर्जा मुस्ताक अहमद ने अक्षय गर्ग की हत्या की साजिश अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएफ 4345 व टांगी, लोहे का तलवार को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story