बच्चों के सपनों को मिलेगी उड़ान: जकात फाउंडेशन ने दी छात्रवृत्ति, शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास

जकात फाउंडेशन ने दी छात्रवृत्ति
X

बिलासपुर जकात फाउंडेशन

बिलासपुर जकात फाउंडेशन ने लखीराम ऑडिटोरियम में जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। शिक्षा ही वही आधार है जो किसी भी समाज की तस्वीर बदल सकती है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कई बच्चे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। इन्हीं जरूरतमंद और कमजोर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बिलासपुर जकात फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है।

इसी कड़ी में शनिवार, 27 सितंबर को लखीराम ऑडिटोरियम में फाउंडेशन ने वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई, जिनकी माली हालत कमजोर होने के कारण वे स्कूल की फीस भरने में असमर्थ हैं। साथ ही, समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्क्रष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को "निशान-ए-बिलासपुर' सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के.ए. अंसारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आईपीएस अधिकारी व डिप्टी आईजी मोहम्मद साकिब उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में एसईसीएल के डिप्टी जीएम मोहम्मद साकिब हुसैन, रेलवे के मोहम्मद हुसैन, लूतरा शरीफ कमेटी अध्यक्ष इरशाद अली, डॉ. मोहसिन सिद्दीकी और डॉ. फरहा खान शामिल हुए।


शिक्षित समाज का निर्माण
कार्यक्रम के दौरान के.ए. अंसारी ने विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों को बच्चों की वार्षिक फीस के चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि, अगर समाज इसी तरह से बच्चों की शिक्षा में सहयोग करता रहा, तो एक समृद्ध और शिक्षित समाज का निर्माण संभव होगा।

छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
मुख्य अतिथि मोहम्मद साकिब ने IIT, NEET, JEE और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है। मेहनत और लगन से हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पैसे के कारण किसी भी बच्चे की पढ़ाई न रुके। इस अवसर पर एसईसीएल के डिप्टी जीएम मोहम्मद साकिब हुसैन ने 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया, जबकि रेलवे के मोहम्मद हुसैन ने बच्चों को लगन और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

पिछले तीन वर्षों में फाउंडेशन ने लगभग 300 बच्चों की पढ़ाई में मदद की
फाउंडेशन के अध्यक्ष सरफराज खान उर्फ पाशा भाई ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए फाउंडेशन हर संभव मदद करेगा। उपाध्यक्ष एम.एन. रिजवान ने कहा कि, सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही समाज की तरक्की संभव है। वहीं सचिव आमिर खान ने जानकारी दी कि, पिछले तीन वर्षों में फाउंडेशन ने लगभग 300 बच्चों की पढ़ाई में मदद की है और आने वाले वर्षों में इस संख्या को और बढ़ाने का लक्ष्य है।

सामूहिक प्रयास से समाज में सकारात्मकता
कार्यक्रम को सफल बनाने में निसार खान, गौस मोहम्मद, मोहम्मद महफूज खान, शौकत अली, सैयद रज्जाक अली, रफीक साहब, यासीन कुरेशी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मुकीम और मोहम्मद खालिद का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन ने न केवल बच्चों को शिक्षा के महत्व का संदेश दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि सामूहिक प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story