बिलासपुर में नाबालिगों से छेड़छाड़: दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर में नाबालिगों से छेड़छाड़
X

नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ के दो आरोपी

बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र में नाबालिगों से छेड़छाड़ के 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से शर्मसार कर देने वाली दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। दोनों ही मामलों में नाबालिग बालिकाओं को निशाना बनाया गया और यह दोनों ही मामले सरकंडा थाना क्षेत्र के हैं।

दरअसल, पहली घटना में एक हॉस्टल संचालक ने हॉस्टल के कमरे में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ की, जबकि दूसरी घटना में एक युवक मोबाइल और पैसों का लालच देकर नाबालिग को परेशान कर रहा था और अश्लील हरकत का प्रयास किया। सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

हॉस्टल संचालक की शर्मनाक करतूत
मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला हॉस्टल से जुड़ा है। हॉस्टल संचालक गुरमीत सिंह पर नाबालिग बालिका ने हॉस्टल के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया और आरोपी हॉस्टल संचालक गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मोबाइल और पैसे का लालच देकर छेड़छाड़
वहीं, सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा से दूसरा मामला सामने आया है। यहां विजय कुमार अतरानी उर्फ़ अज्जू नामक आरोपी पिछले लगभग एक सप्ताह से एक नाबालिग बालिका को लगातार परेशान कर रहा था। आरोपी उस नाबालिग को मोबाइल और पैसे का लालच देकर उससे अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा था। बालिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी नीलेश पांडेय के नेतृत्व वाली टीम ने तत्परता दिखाई। आरोपी विजय कुमार अतरानी उर्फ़ अज्जू को गिरफ्तार किया और न्यायलय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story