सराफा व्यापारी हुआ उठाईगीरी का शिकार: बस से 90 लाख के गहनों से भरा बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर

रतनपुर थाना
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सराफा व्यापारी से 90 लाख की उठाईगीरी की खबर सामने आई है। सराफा कारोबारी दिवाली पर्व पर सोने चांदी के जेवरों का व्यापार करने निकला था। पीड़ित व्यापारी ने रतनपुर थाना में की लिखत शिकायत दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि, वह अम्बिकापुर बस से रायपुर लौट रहा था। इसी बीच यात्रा के दौरान उसकी झपकी लग गई। इसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश बैग लेकर रफुचक्कर हो गए। बैग में 90 लाख से अधिक के सोने- चांदी गहने थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला से 90 लाख की ठगी
रायपुर से साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। संचालनालय में पदस्थ महिला डिप्टी डायरेक्टर से साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर करीब 90 लाख रूपये की ठगी कर ली। मार्च महीने से लेकर अब तक अलग-अलग किश्तों में यह ठगी की गई है। ठगों ने महिला अधिकारी को शेयर मार्केट में भारी रिटर्न मिलने का झांसा दिया। शुरुआत में मामूली रकम निवेश कर अच्छा लाभ दिखाया गया, जिससे विश्वास में लेकर आरोपी लगातार किश्तों में बड़ी रकम मंगाते रहे।
