घरेलू झगड़े का खौफनाक अंत: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में पत्नी का हत्यारा मिथुन मैहर

बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद आवेश में आकर पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना अंतर्गत जूनापारा चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति-पत्नी के विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 32 वर्षीय सीमा मेहर है। वह ग्राम तेंदुआ की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि, सीमा मेहर अपने पति मिथुन मेहर के साथ शनिवार रात को ग्राम मूर्तिपारा में आयोजित गौरा-गौरी कार्यक्रम देखने गई थी। वापस घर लौटने के बाद देर रात करीब 2 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर मिथुन ने पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही जूनापारा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा शव का निरीक्षण करने पर मृतका के गले पर फांसी जैसी रस्सी के निशान और शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए थे, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और स्निफर डॉग की मदद से जांच की गई। पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर घटना के हर पहलू की विस्तृत जांच शुरू कर दी साथ ही आरोपी मिथुन मैहर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

क्षेत्र में मची सनसनी
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपति के बीच पहले भी विवाद होता रहता था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story