त्योहारी रौनक में छूट का झांसा: सराफा एसोसिएशन ने दी चेतावनी, बोले- जहां छूट है, वहीं लूट है

त्योहारों में छूट पर मची लूट
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। दीपापाली और धनतेरस जैसे बड़े त्योहारों की आहट के साथ सराफा बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। शो-रूम्स में भीड़, ऑफर्स की बाढ़ और चमचमाते गहनों के बीच अब ठगी के नए तरीके भी सामने आने लगे हैं। इसी बढ़ती अनियमतीता पर रोक लगाने और ग्राहकों को सचेत करने के लिए छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने मुहीम शुरू की है।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने प्रेसवार्ता में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, देशभर में सोने का भाव एक समान होता है, लेकिन कुछ बड़े शोरूम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मेकिंग चार्ज में कटौती और गिफ्ट ऑफर्स का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, लुभावने ऑफर असल में जाल हैं- जहां छूट है वहीं लूट है।

BIS हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें
कमल सोनी ने लोगों से अपील की है कि, वे किसी भी दुकान से सोना खरीदें, लेकिन ऑफर और भारी छूट के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि, शुद्धता की जांच करें और BIS हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें, ताकि त्योहारी ख़ुशी धोखे की भेंट न चढ़े।
