बिलासपुर में दिनदहाड़े लूट की कोशिश: तीन लुटेरों में से एक आरोपी गगनदीप बंसल गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई घटना

robbery attempt
X

CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में चाय व्यवसायी से दिनदहाड़े लूट की कोशिश हुई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी गगनदीप बंसल को गिरफ्तार किया है।

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में बीच सड़क चाय व्यवसायी पर कट्टा अड़ाकर लूट का प्रयास करने वाले आरोपी गगनदीप बंसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यवसायी की हिम्मत और शोर मचाने से लुटेरे मौके से भाग गए थे, लेकिन घटना CCTV में कैद हो गई थी।

दिनदहाड़े लूट की कोशिश, व्यवसायी ने दिखाई हिम्मत
जबड़ापारा इलाके में चाय व्यवसायी पर तीन बदमाशों ने लूट की नीयत से कट्टा तान दिया। हालांकि व्यवसायी ने डरने के बजाय शोर मचाया, जिससे आरोपी घबरा गए और तुरंत मौके से फरार हो गए।

एक बाइक पर सवार थे तीन लुटेरे
घटना के समय तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार थे। वारदात को तेजी से अंजाम देने की कोशिश की गई, लेकिन विरोध के कारण उनकी योजना असफल रही।

CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
सड़क पर लगे कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों के 300 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान कर आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता तैयार किया।

आरोपी गगनदीप बंसल गिरफ्तार
पुलिस ने तकनीकी जांच और फुटेज के आधार पर आरोपी गगनदीप बंसल को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।


सरकंडा थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा इलाके की है, जहां हाल ही में आपराधिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story