रईसजादों ने हाईव पर सजाई महफिल: हाईकोर्ट के करीब ही कर रहे थे दारू पार्टी , पुलिस ने दो को पकड़ा

रईसजादों ने हाईव पर सजाई महफिल: हाईकोर्ट के करीब ही कर रहे थे दारू पार्टी , पुलिस ने दो को पकड़ा
X
बिलासपुर जिले के हाईवे पर कुछ रईसजादों ने महफिल सजाई है। हाईकोर्ट के करीब दारू पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने दो को पकड़ा।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हाईवे पर कुछ रईसजादों ने महफिल सजाई है । कार को बीच सड़क पर खड़ी करके पार्टी मनाई। हाईकोर्ट से चंद कदमों की दूरी पर सजी शराब की महफिल पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वहां पहुंचे तो धौंस दिखने लगे। पुलिस ने कार में शराब पीते दो युवक पकड़ा और कार से शराब की बोतल बरामद किया गया है। नशे में धुत्त युवकों ने पुलिस से जमकर हुज्जतबाजी की। पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों को पकड़कर कार्रवाई कर रही है।

पुलिस का डर नहीं , स्टंटबाज दे रहे चुनौती
स्टंटबाजों के खिलाफ हाईकोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए हैं। इसके चलते पुलिस भी स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। फिर भी स्टंटबाज कोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर पुलिस को चुनौती देते हुए स्टंटबाजी कर रहे हैं। पंडरी थाना क्षेत्र के शंकरनगर मोवा ओवरब्रिज पर आई-20 कार में स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है, स्टंटबाजी का वायरल वीडियो शनिवार देर रात ढाई बजे के आसपास का है, जिसमें कार सवार युवक वाहन से सिर बाहर निकालकर मस्ती कर रहे हैं।


वीडियो बनाकर सोशल मीडिया कर रहे वायरल
कार की स्पीड भी तय लिमिट से ज्यादा बताई जा रही है। जिस कार में युवक स्टंट कर रहे थे, उस के पीछे चल रही एक कार के चालक ने स्टंट करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार सवार लड़कों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। युवक जिस कार से स्टंट करते दिख रहे हैं, उस कार में पांच लोगों के सवार होने की बात सामने आई है। हालांकि मोबाइल से बनाए गए वीडियो में कार का नंबर नहीं दिख रहा है। कार की पहचान करने पुलिस रोड पर लगे कैमरों की माध्यम से इसकी जानकारी जुटा रही है।

लायसेंस निरस्त करने का प्रावधान भी
स्टंटबाजी के मामलों में ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर परिवहन विभाग तीन महीने तक लायसेंस निलंबित करने की कार्रवाई करता है। दूसरी बार स्टंटबाजी करते पकड़े जाने पर ड्राइविंग लायसेंस निरस्त करने तक का प्रावधान है। स्टंटबाजी के ज्यादातर मामले आउटर इलाके में तथा नवा रायपुर में सामने आए हैं।

लगातार वीडियो सामने आ रहे
इस तरह कार के साथ बाइक पर लगातार स्टंट करने के वीडियो सामने आ रहे हैं। अब तक जितनी भी स्टंटबाजी के प्रकरण पुलिस ने दर्ज किए हैं। उनमें नाबालिग के साथ युवावर्ग के स्टंटबाज हैं। स्टंटबाजी के प्रकरण को लेकर कोर्ट भी सख्त है। स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के साथ कई मामलों में पुलिस उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजती है। स्टंटबाजी के मामलों में कोर्ट 10 हजार रुपए जुर्माना वसूलती है। बावजूद इसके युवा जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story