थाने के भीतर शराब पार्टी: एसएसपी ने दो आरक्षकों को किया लाइन हाजिर

पुलिस आरक्षक
X

थाने के भीतर शराब पीते हुए पुलिस आरक्षक

मोपका थाने के पुलिसकर्मी भीतर बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान वीडियो बनाने वाले शख्स और पुलिस के बीच बहस हुई। अब एसएसपी ने दोनो को लाइन अटैच कर दिया है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से थाने के भीतर जाम छलकाने का मामला सामने आया है। यहां के मोपका थाने के पुलिसकर्मी भीतर बैठकर आराम से शराब पी रहे थे। इसी बीच थाने में पहुंचे एक युवक ने पुलिसकर्मियों की इस हरकत का वीडियो बना लिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी युवक के ऊपर ही टूट पड़े और उनसे बहसबाजी करने लगे। अब इस पर संज्ञान लेते हुए शराबी आरक्षकों पर विभागीय गाज गिर गई है।

Ssp बिलासपुर ने शराबी आरक्षकों संतोष राठौर और धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया है। उनपर पुलिस चौकी के भीतर वर्दी में शराबखोरी करने का आरोप है। शराबखोरी का युवक ने बनाया था वीडियो, सोशल मीडिया में हुआ था वायरल। वीडियो बना रहे युवक और आरक्षक संतोष राठौर के बीच बहस होना बताया जा रहा है। शराबखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


सरकंडा थाने के मोपका चौकी का मामला
उल्लेखनीय है कि, सोशल मीडिया के माध्यम से चौकी मोपका परिसर में शराब पीते हुये फोटो/वीडियों वायरल होने पर आरक्षक 1057 संतोष राठौर, आरक्षक 1364 धनेष साहू, चौकी मोपका थाना सरकण्डा के द्वारा पुलिस की छवि को धूमिल किया गया। इस प्रकार अनुशासित विभाग में रहते हुये विभागीय सेवा शर्तों का उल्लंघन कर कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संतोष राठौर, धनेष साहू, चौकी मोपका थाना सरकण्डा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story