अंधे कत्ल में दो साल बाद खुलासा: मां को प्रेमी की बाहों में देख बेटे ने दी थी दर्दनाक मौत, साथी भी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बेटा और साथी
बिलासपुर। जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में हुई एक रहस्यमयी हत्या का खुलासा पुलिस ने दो साल बाद कर दिया है। यह हत्या एक बेटे द्वारा अपनी मां के अवैध संबंधों का बदला लेने के लिए की गई थी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दो साल पहले मिला था शव
मामला वर्ष 2023 का है, तोरवा के रेलवे ट्रैक पर विनोद महंत का शव संदिग्ध हालत में मिला था। मृतक के शरीर पर गहरे चोटों के निशान थे, बाएं हाथ और दाहिनी जांघ पर रस्सी बंधी थी। शुरुआत में पुलिस ने इसे साधारण मर्ग मानकर जांच की, लेकिन बाद में मामला हत्या का निकला।
सीएसपी गगन कुमार की टीम ने खोला राज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जांच को आगे बढ़ाया गया, पूर्व सीएसपी आईपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा ने कई अहम सुराग जुटाए थे। बाद में वर्तमान सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार ने साक्ष्यों और बयानों के आधार पर केस को सुलझाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मां के संबंधों का पता चला तो टूट गया सब्र
पुलिस ने क्लू मिलने पर राजकुमारी पासी से पूछताछ की गयी और तब राजकुमारी ने बताया कि, मृतक विनोद महंत के साथ उसका अवैध संबंध था और एक दिन उसका बेटा कृष्णा पाल (24) अपने दोस्त मनोज पाल उर्फ धन्ना (21) के साथ घर आया था जहाँ उन्होंने विनोद को उसके साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और गुस्से में अपना नियंत्रण खो बैठे।
लोहे की रॉड से पिटाई, फिर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव
कृष्णा और मनोज ने विनोद की पहले लोहे की रॉड और मुक्कों से पिटाई की। जब वह बेहोश हो गया, तो दोनों ने शव को गमछे से बांधकर निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। लेकिन जब मृतक ने हलचल दिखाई, तो वे वापस आए और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।
पुलिस ने जब्त किए हथियार, भेजा जेल
पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे के बाद हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की है। दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
