पेट्रोल पंप में लूट: कर्मचारी से मारपीट कर तीन युवकों ने लूटे 28 हजार रुपए, देखिए CCTV फुटेज

पेट्रोल पंप में लुट
X

कर्मचारी को धक्का देकर भागते हुए लुटेरे

बिलासपुर में NH 130 स्थित पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने पहुंचे बाइक सवार तीन युवकों ने पंप कर्मचारी से मारपीट कर 28 हजार रुपए लूटे।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से NH 130 स्थित पेट्रोल पंप में लुट की खबर सामने आई है। जहां बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। युवकों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पंप कर्मचारी से मारपीट कर 28 हजार रुपए लूट लिए और वहां से भाग निकले। यह पूरा मामला 11 जनवरी की दरमियानी रात रतनपुर थाना क्षेत्र का है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

अंबिकापुर के PDS दुकान में बड़ी चोरी
वहीं 8 जनवरी अंबिकापुर में सरकारी राशन व्यवस्था को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने ग्राम कोरजा स्थित पीडीएस दूकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात दूकान का ताला तोड़कर चोर करीब 13 क्विंटल चना, 4 क्विंटल शक्कर और 7 क्विंटल चावल लेकर फरार हो गए। चोरी की गई राशन सामग्री की कुल कीमत लगभग 30 हजार 8 सौ बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

ताले टूटे मिले और अंदर रखा सारा राशन गायब
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 7 जनवरी की रात की है। सुबह जब दुकान खोली गई, तो ताले टूटे मिले और अंदर रखा सारा राशन गायब था। पीडीएस संचालक और प्रार्थी शिवनारायण सिंह ने मामले की सूचना लखनपुर थाने में दी, जहां पुलिस ने धारा 331(4), 305A एवं 305E बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संदिग्धों की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी कोसगां, केवरा और कुंवरपुर क्षेत्रों में इसी तरह की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे किसी संगठित गिरोह की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, लखनपुर पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story