ऑनलाइन हथियार सप्लाई पर पूर्ण रोक: Amazon-Blinkit सहित कई वेयरहाउस पर रेड, धारदार चाकू बरामद

Bilaspur Police Raid
X

ऑनलाइन वेयरहाउसों पर बिलासपुर पुलिस की छापेमारी

बिलासपुर पुलिस ने Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit सहित कई ऑनलाइन वेयरहाउसों पर छापेमारी कर चाकू बरामद किए और ऑनलाइन हथियार सप्लाई पर सख्त रोक लगाई।

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन शॉपिंग वेयरहाउसों की निगरानी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान कई वेयरहाउसों में संदेहास्पद पैकेट मिले, जिनमें से धारदार चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने इन सामानों को जप्त करते हुए ऑनलाइन माध्यम से हथियारों की बिक्री पर सख्त रोक लगाने का संदेश दिया है।

बड़े ई-कॉमर्स वेयरहाउस निशाने पर
पुलिस टीम ने Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit और Blue Dart के वेयरहाउसों में पहुंचकर पैकेट-टू-पैकेट जांच की। सभी स्टोर मैनेजरों को वैध और अवैध सामग्रियों की स्पष्ट अलग-अलग कैटेगरी में हैंडलिंग के निर्देश दिए गए।


जांच में चाकू मिले, पुलिस ने किया जप्त
निरीक्षण के दौरान कई शिपमेंट बॉक्सों में धारदार चाकू पाए गए। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत इन सभी सामग्रियों को जप्त कर लिया और वेयरहाउस प्रबंधन से इस तरह के उत्पादों की अप्रूवल प्रक्रिया पर पूछताछ की।

ऑनलाइन हथियार बिक्री पर पूर्ण रोक
पुलिस ने साफ कहा है कि किसी भी प्लेटफॉर्म से धारदार हथियारों की बिक्री या डिलीवरी कानूनन प्रतिबंधित है। ऐसे मामलों में कंपनी, डिलीवरी पार्टनर और वेयरहाउस सभी जिम्मेदार माने जाएंगे।


वेयरहाउस मैनेजरों को कड़ी चेतावनी
पुलिस ने सभी वेयरहाउस मैनेजरों को निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, संदिग्ध पार्सलों की तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story