बिलासपुर में बड़ा हादसा: चार बच्चे तालाब में नहाने पहुंचे, दो को ग्रामीण ने बचाया, दो की हुई मौत

तलाश में जुटी पुलिस
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार अवकाश के दिन चार छात्रों के लाल खदान स्थित महमंद तालाब में डूबने की दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। दोपहर नहाने पहुंचे ये चार छात्र अचानक गहरे पानी में फंस गए। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि दो को SDRF की टीम ने समय रहते रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही तोरवा थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने संघर्ष करते हुए दो छात्रों को जीवित बाहर निकाला। उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। वहीं दो छात्रों के शव SDRF द्वारा तालाब से बरामद किए गए। चारों 10वीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं, जो रविवार की छुट्टी के कारण तालाब में नहाने पहुंचे थे। यह हादसा अभिभावकों के लिए बड़ी चेतावनी बनकर सामने आया है।
बिलासपुर जिले के महमंद गांव के बेलभाठा तालाब में चार छात्र नहाने के लिए तालाब पहुंचे थे। दो बच्चों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। जबकि, दो लापता हैं। pic.twitter.com/R6FkUyIQ6S
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 16, 2025
पुलिस ने की लोगों से अपील
लोगों का कहना है कि छुट्टी के दिनों में बच्चों की गतिविधियों, उनके आने-जाने और वे किन दोस्तों के साथ कहाँ जा रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी माता-पिता को होनी चाहिए। कई बार बच्चे बिना बताए ऐसे स्थानों पर पहुंच जाते हैं। जहाँ सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं होते। पुलिस भी अपील कर रही है कि माता-पिता बच्चों पर नजर रखें और उन्हें जोखिम वाले स्थानों, विशेषकर तालाब, नदी और बांध जैसे इलाकों में जाने से रोकें।
सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाए जाने की अपील
सुरक्षा विशेषज्ञों का सुझाव है कि स्कूल और स्थानीय प्रशासन को बच्चों के लिए वाटर सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी किसी त्रासदी को रोका जा सके। लाल खदान के महमंद तालाब में हुई यह घटना पूरे शहर को गम में डूबो गई है और दो परिवारों की खुशियाँ हमेशा के लिए छिन गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
