फटा पोस्टर मचा हंगामा: कल्चुरी समाज के कार्यक्रम का बैनर फाड़ते तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

कोटा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया
पंकज गुप्ते - बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कल्चुरी समाज के आगामी सामाजिक कार्यक्रम के बैनर-पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों- कांति कुमार, अमर सिंह और गणेश को पोस्टर फाड़ते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने तुरंत तीनों को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की।

सामाजिक सौहार्द बिगड़ने से पहले नियंत्रण
घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला शांत रहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
