जमीन फाड़कर निकला हाई प्रेशर बोरिंग का पानी: बाल- बाल बची घर के मालिक की जान, देखें Exclusive Video....

जमीन फाड़कर निकला हाई प्रेशर बोरिंग का पानी : बाल- बाल बची घर के मालिक की जान, देखें Exclusive Video....
X

जमीन फाड़कर निकला हाई प्रेशर बोरिंग का पानी

बिलासपुर के गोकुल धाम कॉलोनी में हाई प्रेशर बोरिंग का पानी पड़ोसी के घर की जमीन को फाड़कर निकला। फोर्स इतना ज्यादा था कि, घर के मालिक की जान बाल- बाल बची।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हाई प्रेशर बोरिंग का पानी पड़ोसी के घर की जमीन को फाड़कर निकला। पानी का फोर्स इतना ज्यादा था कि, टाइल्स फोड़कर निकला। इस घटना के वक्त घर के मालिक बाल- बाल बचे। हाई प्रेशर बोरिंग का कनेक्शन पड़ोसी के पुराने बोर से कनेक्ट होने की जताई आशंका जा रही है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोकुल धाम की है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोकुलधाम में पानी के लिए हाई प्रेशर से बोरिंग कराया जा रहा था। प्रेशर इतना था कि पड़ोसी के घर पानी का फोर्स टाइल्स फोड़ते हुए ऊपर की तरफ जोरदार निकला। वहीं घर का मालिक पहुंच ही था कि अचानक से तेज आवाज आने लगी और वह कुछ समझ पाता इस बीच टाइल्स पढ़ते हुए पानी का फोर्स छत की दीवारों को छूने लगा। यह पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

पुराने बोरिंग से कनेक्ट होने जताई जा रही आशंका
वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि, बोरिंग पड़ोसी के घर के पुराने बोरिंग से शायद कनेक्ट हो गया हो। वही पुराना कनेक्शन में पानी का फोर्स आया और टाइल्स फोड़ते हुए पानी का फोर्स निकाला होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story