विवेक शर्मा बनाए गए नए महाअधिवक्ता: एन. प्रफुल्ल भारत के इस्तीफा देने के बाद से खाली था पद

X
एडवोकेट विवेक शर्मा को मिली महाअधिवक्ता की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर हाईकोर्ट में अपना नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया है। अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने हाइकोर्ट में नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दरिया है। एडवोकेट विवेक शर्मा को महाअधिवक्ता पद की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन के विधि और विधायी कार्यविभाग ने सौंपी है।
उल्लेखनीय है कि, विवेक शर्मा वर्तमान में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में शासन के पक्ष में पैरवी कर रहे थे। महाअधिवक्ता एन. प्रफुल्ल भारत के इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त था। विधि और विधायी कार्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।


