एटीआर के कोर जोन में फायरिंग: राइफल, कार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

एटीआर के कोर जोन में फायरिंग:  राइफल, कार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
X

 तीन आरोपी गिरफ्तार

एटीआर के प्रतिबंधित कोर जोन में भ्रमण करने के लिए पहुंचे सैलानियों ने हथियार लहराते हुए अंधाधुंध फायरिंग की,रील बनाकर सोशल मीडियम में वीडियो वायरल कर दिया।

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के प्रतिबंधित कोर जोन में भ्रमण करने के लिए पहुंचे सैलानियों ने हथियार लहराते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, इसके बाद रील बनाकर सोशल मीडियम में वीडियो वायरल कर दिया, हंगामा मचने के बाद हरकत में आए एटीआर प्रबंधन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपियों को 14 दिन की रिमांड में जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत वैष्णव 26 साल, अनिकेत 27 साल और विक्रांत वैष्णव 36 साल के रूप में हुई है। इस मामले में एक नाबालिग आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। एक जनवरी से अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर जोन में भ्रमण करने वाले सैलानियों की संख्या काफी बढ़ गई है।

बफर को छोड़कर कोर जोन में शाकाहारी और मांसाहारी वन्यप्राणियों के अलावा टाइगर भी हैं, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। इन सैलानियों के सामानों की कोई भी जांच बेरियर में नहीं की जाती है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरही और जाखड़बांधा वन परिक्षेत्र के कोर जोन का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ युवक लग्जरी गाड़ी के साथ जंगल के भीतर नजर आ रहे थे और उनके पास हथियार भी दिखाई दे रहे थे। वीडियो में युवक बेखौफ होकर फायरिंग करते दिख रहे थे, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का सीधा उल्लंघन है। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही विभाग सक्रिय हुआ और आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रतिबंधित कोर जोन से लगे क्षेत्र में घुसकर हथियार लहराने और फायरिंग करने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने त्वरित एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत वैष्णव 26 साल, अनिकेत 27 साल और विक्रांत वैष्णव 36 साल के रूप में हुई है। इस मामले में एक नाबालिग आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बेरियर गार्ड हटा और रेंजर को नोटिस जारी
अचानकमार टाइगर रिजर्व के संवेदनशील इलाके में बाहरी युवकों का गाड़ी सहित प्रवेश करना सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रहा था। एटीआर के उपसंचालक ने ड्यूटी पर तैनात बैरियर गार्ड को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके साथ ही रेंजर की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि आखिर उनकी मौजूदगी में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई है।

पकड़े गए हैं आरोपी
वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ अरूण पाण्डेय ने बताया कि, अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर जोन में कुछ लोग अंदर प्रवेश कर लिए थे। इस दौरान उनके पास एयरगन भी था, जिसे लहराने और अंधाधुंध फायरिंग का रील बनाने वाले वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए तीन युवकों को पकड़ा है, इसमें से एक नाबालिक फरार है। वहीं स्टाफ से भी गाड़ी और एयरगन के अंदर कैसे प्रवेश किया गया, इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story