खड़े ट्रेलर में लगी भीषण आग: जलते ट्रेलर की सीट पर सो रहा था मासूम, 3 साल के अनमोल की जलकर मौत

Bilaspur trailer fire
X

आग की लपटों से घिरा ट्रेलर, बच नहीं पाया मासूम

बिलासपुर में खड़े ट्रेलर में अचानक आग लगने से अंदर सो रहे 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बेटी की शादी के लिए एक ट्रक चालक ने चावल चोरी कर 6 लाख में बेच दिए।

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो अलग-अलग दर्दनाक और हैरान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं। एक ओर रतनपुर में ट्रेलर में लगी आग ने 3 साल के मासूम की जान ले ली, वहीं दूसरी ओर बेटी की शादी के लिए ट्रक चालक पिता द्वारा 25 टन चावल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।

खड़े ट्रेलर में लगी आग, मासूम की मौत
रतनपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में देर रात आग लग गई। आग लगने के समय ट्रेलर के इंजन की सीट पर 3 साल का मासूम अनमोल यादव सो रहा था, जिसका दम घुटने और जलने से दर्दनाक निधन हो गया।

ड्राइवर पिता के ट्रेलर में सो रहा था बच्चा
मृतक बालक का पिता ट्रेलर का ड्राइवर है। हादसे के वक्त वह ट्रेलर से बाहर था, जबकि उसका बेटा अनमोल भीतर सो रहा था। आग लगने का पता चलते ही लोगों ने बुझाने की कोशिश की, मगर तब तक देर हो चुकी थी।

शॉर्ट सर्किट की आशंका
ट्रेलर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग भड़की होगी।

पुलिस जांच जारी
रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

25 टन चावल लेकर गायब हुआ ड्राइवर
नवरंग राइस मिल से चावल लोड कर एक डिस्टिलरी में पहुंचाना था, लेकिन ट्रक चालक रास्ते से ही 25 टन चावल लेकर गायब हो गया। बाद में उसने चावल 6 लाख रुपए में बेच दिए।

बिहार भागा, शादी में खर्च की रकम
आरोपी ट्रक चालक बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत होने पर पूरे चावल गबन कर बिहार के हाजीपुर भाग गया। पूछताछ में उसने माना कि चावल बेचकर मिली रकम शादी में खर्च की।


हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया आरोपी
तखतपुर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और ​​इनपुट के आधार पर आरोपी को हाजीपुर से गिरफ्तार किया। उसे बिलासपुर लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चावल न पहुंचने पर खुली गड़बड़ी
जब चावल निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचे, तब राइस मिल और डिस्टिलरी के प्रबंधन ने तखतपुर पुलिस में शिकायत की। जांच के दौरान बड़ा गबन सामने आया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story