हाईकोर्ट में दो नए रिटेनर काउंसिल की नियुक्ति: ED ने बी. गोपा कुमार और शशांक ठाकुर को सौंपी जिम्मेदारी

हाईकोर्ट में दो नए रिटेनर काउंसिल की नियुक्ति : ED ने बी. गोपा कुमार और शशांक ठाकुर को सौंपी जिम्मेदारी
X

हाईकोर्ट

ED ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए रिटेनर काउंसिल की नियुक्ति की है। ED ने बी. गोपा कुमार और शशांक ठाकुर को हाईकोर्ट में वकालत की जिम्मेदारी दी है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए रिटेनर काउंसिल की नियुक्ति की है। ED ने बी. गोपा कुमार और शशांक ठाकुर को हाईकोर्ट में वकालत की जिम्मेदारी दी है। अब ये दोनों ही उच्चतम न्यायालय में एजेंसी का पक्ष रखेंगे। वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग ने देशभर के HC में 65 अधिवक्ताओं की पैनल सूची की जारी है। जिसमें इनका नाम शामिल है। 29 सितंबर 2025 के आदेश में स्वीकृति दे दी गई है।

एडवोकेट बी गोपा कुमार और शशांक ठाकुर

एडवोकेट बी गोपा कुमार और शशांक ठाकुर




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story