डीपीएस बिलासपुर का वार्षिकोत्सव: शिक्षा मंत्री यादव बोले- हर क्षेत्र में विनर तैयार कर रहा यह स्कूल

शिक्षा मंत्री यादव बोले- हर क्षेत्र में विनर तैयार कर रहा यह स्कूल
X

वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ अतिथिगण

डीपीएस बिलासपुर के वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

बिलासपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल बिलासपुर का 17वां वार्षिकोत्सव गरिमामय ढंग से गुरुवार 11 दिसंबर को आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि, डीपीएस नाम सुनते ही मल्टी सुपर स्पेशलिटी एजुकेशन सोयायटी ध्यान में आने लगता है। यहां के बच्चे पढ़ाई में प्रदेश स्तर पर तो टॉपर हैं ही, लेकिन स्कूल में उन्हें पढ़ाई के अलावा हर क्षेत्र में तैयार कर विनर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

डीपीएस के वार्षिकोत्सव समारोह में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि श्री यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में टॉप करने पर सम्मान पाने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, आज के समय में अब केवल पढ़ाई में टॉप करने से काम नहीं चलने वाला है। हर क्षेत्र में अपने आपको तैयार करना है। डीपीएस द्वारा अपने छात्र-छात्राओं को न केवल प्रत्येक एक्टिविटी में शामिल किया जा रहा है, बल्कि हर क्षेत्र में विनर बनाने का काम भी किया जा रहा है।


दी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं
श्री यादव ने डीपीएस के बच्चों को प्रदेश स्तर पर टॉपर बताते हुए कहा कि, ऐसे स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि उनका शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इसके लिए उन्होंने समारोह की अध्यक्षता कर रहे हरियाणा सरकार के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंधु एवं हरिभूमि समूह के प्रधान संपादक डा़ हिमांशु द्विवेदी का अभार जताया। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के प्राचार्य को भी सफलता के लिए बधाई दी।

शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने रखी गई नींव : डॉ. द्विवेदी
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हरिभूमि आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कहा कि किसी भी शहर में निवास करने से पहले वहां की शिक्षा व्यवस्था एवं उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है। वहां उपलब्ध इन दोनों सुविधाओं के स्तर का आंकलन करते हुए ही यह तय किया जाता है कि वह शहर रहने लायक है कि नहीं। छत्तीसगढ़ गठन के पश्चात प्रदेश की शिक्षा व्यवस्स्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ही कैप्टन अभिमन्यु ने यहां डीपीएस की नींव रखी थी, और आज शिक्षा के क्षेत्र में डीपीएस ने अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता पा ली है। इसके लिए उन्होंने सबको बधाई दी।


सिंधु एजुकेशन फाऊंडेशन की चेयरपर्सन भी रहीं मौजूद
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि, किसी व्यक्ति का सफल होना उतना महत्व नहीं रखता, जितना उसका एक अच्छा इंसान होना महत्व रखता है। डीपीएस के बच्चों को देखकर ऐसा महसूस होता है कि, वे अपनी संवेदना व सहनशीलता से समाज में एक मिसाल और पहचान कायम करने में सफल होंगे। समारोह में मुख्य रूप से सिंधु एजुकेशन फाऊंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. एकता सिंधु, एसीबी इंडिया के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर वीरसेन सिंधु सहित विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story